सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश में डबरा के चांदपुर गांव में स्थित शासकीय हाई स्कूल में छात्र से मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह मारपीट स्कूल में विज्ञान की शिक्षिका संगीता शर्मा द्वारा डंडे से की गई है। घटना के बाद छात्र आरिश खान डरा हुआ है और स्कूल जाने से भी अब इंकार कर रहा है।

कांग्रेस कार्यकारिणी की पहली बैठक आज: इन मुद्दों पर होगी चर्चा, सदस्यों से गूगल फॉर्म में मांगी जानकारी

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 4:00 बजे शासकीय मिडिल स्कूल का कक्षा 8वीं का छात्र आरिश खान स्कूल की छुट्टी होते ही अन्य छात्रों के साथ दौड़कर अपने घर जाने लगा। तभी शिक्षिका संगीता शर्मा ने उसे रोका और गले में डंडा मार दिया। डंडा लगने से छात्र के गले में सूजन के साथ ही गंभीर चोट आई है।

MP की हाईटेक गौशाला में एकसाथ रहेंगी 10 हजार गायः डेटा रहेगा ऑनलाइन, बनेगा मिनी अस्पताल, सीएम कल रखेंगे आधारशिला

छात्र का कहना है कि जब सभी छात्र घर के लिए जा रहे थे तो उसने भी स्कूल के एक शिक्षक को पूंछा और दौड़कर जाने लगा। तभी मैडम ने उसे रोककर मारपीट कर दी और डंडा गले में मार दिया। परिजन अब विभाग के बड़े अधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बड़ी बात ये है कि चांदपुर हाई स्कूल का हाल ही में एक मामला चर्चा में रहा था। स्कूल के शिक्षक इंग्लिश के प्रिंसिपल समय से स्कूल नहीं पहुंचते थे। मामले में छात्रों ने शिकायत SDM से की थी और शिक्षक का देरी से आने का वीडियो भी ग्रामीणों ने वायरल किया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m