भारत के सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने बुधवार को अपना खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ (Waves) लॉन्च किया. ये ऐप एंड्रॉइड और आईओएस पर उपलब्ध है. इसका लक्ष्य ‘वेव्स – द न्यू वेव ऑफ फैमिली एंटरटेनमेंट’ टैगलाइन के तहत विविध सामग्री प्रदान करना है. इस मंच को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के उद्घाटन समारोह में लॉन्च किया है. जहां उन्होंने इसे भारतीय मनोरंजन उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण बताया. वेव्स द्वारा शेयर किए गए एक प्रेस नोट के अनुसार, मुख्यमंत्री ने लॉन्च के दौरान कहा, “मैं मंच पर विभिन्न भाषाओं, विशेषकर कोंकणी में फिल्मों और सामग्री की विविधता को देखकर बहुत खुश हूं.”
इन भाषाओं में होगा प्रसारण
बता दें कि ‘वेव्स’ (Waves) हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल और असमिया सहित 12 से अधिक भाषाओं में इन्फोटेनमेंट, गेमिंग, शिक्षा और शॉपिंग जैसी शैलियों में सामग्री प्रदान करता है. इसमें 65 लाइव टीवी चैनल, वीडियो-ऑन-डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेम और ओएनडीसी के सहयोग से ऑनलाइन शॉपिंग भी शामिल है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा, ‘वेव्स ओटीटी सरकार के डिजिटल इंडिया विजन में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह भारतनेट के माध्यम से ग्रामीण दर्शकों तक सामग्री तक पहुंच प्रदान करके डिजिटल मीडिया और मनोरंजन के बीच अंतर को पाटता है. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
क्या कहते हैं नवनीत कुमार सहगल?
प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल (Navneet Kumar Sehgal) ने कहा कि ‘वेव्स’ को परिवार के अनुकूल मनोरंजन, शिक्षा और खरीदारी के लिए ‘वन-स्टॉप हब’ के रूप में डिजाइन किया गया है. उन्होंने कहा, “यह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए परिवारों, बच्चों और युवाओं के लिए स्वच्छ सामग्री प्रदान करता है.” प्लेटफॉर्म पर 38 लाइव चैनल होंगे जिनमें B4U, SAB ग्रुप और 9X मीडिया जैसे मनोरंजन नेटवर्क शामिल होंगे. इसमें कई न्यूज चैनल भी शामिल हैं. नए लॉन्च हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के सभी चैनल भी दिखाए जाएंगे. लाइव चैनलों के अलावा, वेव्स में विभिन्न प्रकार की ऑन-डिमांड सामग्री भी होगी, जिसमें फिल्मों, गेम और लाइव इवेंट के लिए समर्पित अनुभाग शामिल होंगे. इस प्लेटफॉर्म की आधिकारिक लॉन्चिंग बुधवार को IFFI में हुई. इस साल की शुरुआत में, प्रसार भारती ने टीवी चैनलों को मंच में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
वेव्स पर कुछ लाइव चैनलों की सूची
डीडी इंडिया
डीडी किसान
डीडी न्यूज़
डीडी भारती
b4u भोजपुरी
b4u सख्त
b4u संगीत
9एक्सएम संगीत
दिव्या
पिटारा मूवीज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक