बिहार विधानसभा उपचुनाव: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर काउंटिंग के लिए 28 टेबल बनाए गए हैं और 135 कर्मियों की तैनाती की गई है. ईवीएम में कैद 5 प्रत्याशियों का भाग का फैसला कल यानी शनिवार को किया जायेगा, जहां दोपहर तक जीत और हार का फैसला हो जाएगा.
सुबह 8 बजे से मतों की गिनती होगी प्रारंभ
मालूम हो की रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के मतदान के बाद मोहनिया बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाया गया है, जहां शनिवार को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती प्रारंभ होगी. जिसके एक घंटे बाद पहला रुझान आने लगेगा. वहीं, दोपहर तक जीत-हार के नतीजा भी सामने आ जाएंगे.
11 राउंड में होगा मतगणना
इधर मतगणना के लिए मतगणना केंद्र पर 28 टेबल एवं 3 रिजर्व टेबल बनाए गए हैं, जिस पर 91 कर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं, बैलट पेपर की गिनती के लिए 44 कर्मियों की तैनाती की गई है. मतगणना 11 राउंड में होगा.
3 लेयर में बनाई गई है सुरक्षा
इधर मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार एवं एसपी ललित मोहन शर्मा ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जारी किए गए आदेश में कहा है कि मतगणना स्थल की सुरक्षा 3 लेयर में बनाई गई है. बगैर जांच के किसी भी व्यक्ति को अंदर जाना का प्रवेश नहीं मिलेगा.
पुलिस बल की तैनाती
महिला एजेंट को भी मतगणना स्थल में जाने से पहले फ्री स्क्रीनिंग किया जाएगा. 32 दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है, जो सभी पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए. पदाधिकारी शहर में भ्रमण सील रहते हुए विधि व्यवस्था संपन्न करना सुनिश्चित करेंगे, अगर कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करता है, तो कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: महिला ने देवर के बेटे को बालकनी से फेंका… और फिर खुद भी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें