बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के आरटीओ ऑफिस से भ्रष्टाचार की है हैरतअंगेज कर देने वाला वीडियो सामने आया है। आरटीओ ऑफिस में शाम 7 बजे एक बाहरी व्यक्ति कंप्यूटर पर बैठा प्रशासनिक कार्य कर रहा है। बेखौफ़ होकर एआरटीओ की आईडी पासवर्ड खोलकर काम कर रहा है और लोगों की माने तो काम के एवज में कमीशन ले रहा है। कैमरे की नजर पड़ते ही यह व्यक्ति अपना फर्जी नाम बता करके ऑफिस से भाग जाता है।
हैरान करने वाली बात यह है कि इस व्यक्ति के बारे में ऑफिस के चपरासी से लेकर के अधिकारी तक कोई नहीं जानता। तो सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर यह ऑफिस का भूत कौन है। जो खुले आम योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को चुनौती दे रहा हैऔर आरटीओ ऑफिस के किसी भी बंदे को पता तक नहीं है। क्या ऐसा संभव है कि बिना किसी अधिकारी के मिली भगत के यह अनजान व्यक्ति खुलेआम आरटीओ ऑफिस में बैठकर काम कर सकता है।
पूरा मामला बांदा जनपद के संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का है। जहां लोगों ने बताया कि बलवंत नाम का एक व्यक्ति शाम को पांच बजे के बाद आता है और कंप्यूटर में बैठ करके एआरटीओ शंकर सिंह की आईडी और पासवर्ड खोलकर वाहन रजिस्ट्रेशन व ट्रांसफर जैसे जरूरी कामकाज निपटाता है।
शाम 5 बजे के बाद दलालों का लगता है जमावड़ा
दलालों का जमावड़ा भी शाम 5.00 बजे के बाद ऑफिस में लग जाता है और फिर बांदा आरटीओ ऑफिस में खुला खेल फर्रुखाबादी चलता है। लेकिन कैमरे पर नजर पड़ते ही, इस व्यक्ति की सिटी पट्टी गुम हो जाती है। परिचय पूछने पर यह व्यक्ति अपना फर्जी नाम बता करके वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है। आरटीओ सौरभ सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
इसे भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष के इस पोस्ट से बीजेपी को लगी मिर्ची! Akhilesh Yadav ने की मीडियाकर्मियों की तारीफ तो भाजपा ने कह दी ये बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक