उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के बुंदेलखंड मेडिकल में एक मरीज के लीवर की बीमारी का इलाज चल रहा था। मरीज को बीड़ी की तलब लगी और उसने ऑक्सीजन मास्क हटाकर कंबल से सिर ढंककर बीड़ी जला ली। जैसे ही मरीज ने बीड़ी सुलगाई वैसे ही ऑक्सीजन मास्क आग के गोले में तब्दील हो गया। यह देख वार्ड में भगदड़ मच गई। आनन फानन में मौजूद स्टाफ ने फायर एस्टिंग्यूशर से आग पर चंद मिनटों में काबू पाया, लेकिन तब तक मरीज लगभग 20 प्रतिशत तक जल चुका था।
कंबल के अंदर मुंह छिपाकर जलाई बीड़ी
जानकारी के अनुसार, आईसीयू में देवरी निवासी नन्हे भाई अहिरवार को लीवर की बीमारी के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर था। रात में उसे बीड़ी पीने की तलब लगी तो अपनी पत्नी को परेशान करने लगा। पत्नी ने तंग आकर उसे बीड़ी दे दी। स्टाफ की नजरों से बचने के लिए नन्हे ने कंबल के अंदर मुंह छिपाया और ऑक्सीजन मास्क निकाल कर बीड़ी सुलगा ली। जिससे ऑक्सीजन और आग के संपर्क में आने से कंबल के अंदर आग का गोला उठा और कंबल ने आग पकड़ ली। कंबल उसके कंधे और गर्दन में चिपक गया और वह बुरी तरह से झुलस गया।
ICU में आग से मची अफरा-तफरी
आईसीयू में आग देखते ही अन्य तीस भर्ती मरीजों और उनके परिजन की सांसे फूल गईं और जान हलक तक आ गई। अफरा-तफरी मची तो जो मरीज चल सकते थे वे उठकर बाहर की तरफ भागे। जो मरीज गंभीर थे उनके परिजन उन्हें उठाकर बाहर ले गए। दूसरी ओर कर्मचारियों और अन्य स्टाफ ने दौड़कर फायर एस्टिंग्यूशर उठाकर आग बुछाई। चंद मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया।
ये भी पढ़ें: राजधानी में पराली जलाने पर रोक: उल्लंघन करने पर होगी FIR, कलेक्टर ने सभी SDM को कार्रवाई करने के दिए निर्देश
डीन ने दिए जांच के निर्देश
गनीमत रही सभी ने तत्परता दिखाकर आग को काबू में कर लिया और आग नन्हे भाई के पलंग पर लगे ऑक्सीजन प्वाइंट से आगे नहीं बढ़ी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.पीएस ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। इसमें लापरवाह स्टाफ की लापरवाही भी तय करने के निर्देश दिए गए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक