प्रतीक चौहान, रायपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 25 नवंबर को इंस्पेक्शन करने रायपुर आने वाले हैं. मंत्री के दौरे से पहले नागपुर और रायपुर रेल मंडल के अधिकारी उन तमाम स्थलों का दौरा कर मुआयना कर रहे हैं, जहां-जहां रेल मंत्री जाएंगे. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन से अवैध वेंडरों को दूर रहने की ताकीद भी कर दी गई है. यह भी पढ़ें : अब यात्रा सुरक्षित: ऑटो पर चिपकाए गए रजिस्टर्ड नंबर, यात्रियों की एक शिकायत पर चालक के खिलाफ होगी त्वरित कार्रवाई

रेल मंत्री वैष्णव की यात्रा से पहले आज नागपुर रेल मंडल DRM समेत मंडल के अन्य अधिकारी उसी खास ट्रेन से नागपुर से निरीक्षण करते हुए रायपुर पहुंचे, जिस ट्रेन से रेल मंत्री अपनी यात्रा करेंगे. अधिकारियों ने स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए नजर आई कमियों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया.

मामला केवल अप टू डेट अधिकारी-कर्मचारियों का ही नहीं है, बल्कि स्टेशन सहित परिसर की साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा स्टेशन में नजर आने वाले काउंटर और वेंडर को भी खासतौर से ताकीद किया गया है. अवैध वेंडरों को तो स्टेशन के पास भी नहीं फटकने के लिए कहा गया है.

बता दें कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल के दौरे पर रहेंगे. शेड्यूल के मुताबिक, 24 नवंबर को वे दिल्ली से रात 8 बजकर 10 मिनट रवाना होकर रात 9:40 बजे नागपुर पहुंचेंगे. नागपुर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 25 नवंबर को वो सुबह 8 बजे आयोजित एसटी-एससी एसोसिएशन के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

कार्यक्रम इसके बाद रेल मंत्री सुबह 9:50 बजे नागपुर से ट्रेन से रवाना होते हुए 1:15 बजे रायपुर पहुंचेंगे. रायपुर एक घंटे बिताने के बाद वे 2:15 बजे फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि रेल मंत्री विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन करेंगे, या ट्रेन में यात्रियों से बातचीत करेंगे.