जबलपुर/बैतूल। मध्य प्रदेश में जबलपुर के शासकीय स्कूल में बच्चों के क्लासरूम में खतरनाक रसेल वाइपर सांप बैठा मिला। जिसे देख बच्चों की चीख निकल पड़ी। इधर बैतूल में खेत के बोरवेल में 5 फीट लंबा कोबरा गिर गया। दोनों की जगह सर्प विशेषज्ञ ने मौके पर पहुंच कर सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।
पराली जलाने मामले में अब प्रशासन की एंट्रीः किसानों पर तत्काल होगी F.I.R., कलेक्टर ने दिए निर्देश
जबलपुर के भेड़ाघाट के पास स्थित ग्राम बमुरहा हिनौता के प्राथमिक स्कूल में एक पांच फिट का जहरीला सांप स्कूल में बैठा मिला। बताया जा रहा है जब यह सांप स्कूल में था, तब सभी बच्चे मैदान में खेल रहे थे। जब बच्चे अंदर आए तो सांप देखकर बच्चों की चीख निकल गई। इसके बाद टीचर भी मौके पर पहुंचे। फिर सर्प विशेषज्ञ को सूचना दी गई।
सांप को देखकर स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद गांव के लोगों ने सांप को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन जब पकड़ नहीं पाए तो भेड़ाघाट पुलिस को जानकारी दी। पुलिस की जानकारी पर सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। बताया जा रहा है कि, स्कूल में निकला सांप रसैल वाइपर सांप था जो बेहद जहरीला होता है।
इधर बैतूल बैतूल के मलकापुर गांव में खेत के बोरवेल में 5 फीट लंबा कोबरा गिर गया। ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ को दी। मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने एक रस्सी में हुक लगाकर बोरवेल के अंदर डाला और बड़ी मुश्किल से कोबरा को हुक में फंसाकर आहिस्ता आहिस्ता से बाहर निकाला। इसके बाद उसे सुरक्षित बाहर छोड़ दिया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक