अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश की धर्म नगरी उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि अवैध रूप से भक्तों को प्रवेश करवाया जा रहा था। जिसे लेकर विवाद हो गया और मंदिर कर्मचारी की पिटाई कर दी गई। जिसका CCTV फुटेज सामने आया है। 

उज्जैन कोर्ट से आए कर्मचारी अवैध रूप से करवा रहे थे एंट्री

मंदिर कर्मचारी ने आरोप लगाया कि उज्जैन कोर्ट से आए 2 कर्मचारियों के पास दस लोगों के पास थे। लेकिन वे अवैध रूप से 19 लोगों की एंट्री करवाना चाह रहे थे। कर्मचारी ने रोकने की कोशिश की तो उससे विवाद करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। उनके पास RFID (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) बैंड भी नहीं था। 

RFID बैंड की शुरुआत करने के बाद भी नहीं खत्म हो रहा विवाद

आपको बता दें कि भस्मारती मैं अनाधिकृत तरीके से लोगों को एंट्री दिलाने का मामला पहले भी कई बार सामने आ चुका है। इसे रोकने के लिए मंदिर प्रबंधन कई बार अपने प्रोटोकॉल में बदलाव भी कर चुका है। बीते दिनों गणेश धाकड़ ने इस पर रोक लगाने के लिए RFID (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) बैंड की शुरुआत की गई है।  

क्या है RFID बैंड?

RFID बैंड में श्रद्धालु की जानकारी फीड की जाती है। जब श्रद्धालु अपने ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट या परमिशन लेकर मंदिर के अंदर प्रवेश करता है तो एक काउंटर पर बार कोड स्कैन करने के बाद कलाई पर बांधने के लिए बैंड दिया जाता है। भस्म आरती खत्म होने के बाद इसे काउंटर पर जमा करना होता है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m