कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में साइबर ठगों ने एक बार फिर बुद्धिजीवी वर्ग में आने वाले वकील को 16 लाख की चपत लगा दी है। इतना ही नहीं करीब 6 घंटे तक वकील को डिजिटल अरेस्ट कर रखा गया और उनसे नया खाता खुलवाकर 16 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। यह ट्रांसफर की गई रकम ओडिशा और राजस्थान के कुछ खातों में पहुंची है। पुलिस अब इसी आधार पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन करने में जुट गई है।
वकील के पास आया ठगों का फोन
दरअसल पेशे से अधिवक्ता जगमोहन श्रीवास्तव के पास पिछले महीने 18 अक्टूबर को साइबर ठगों का फोन आया था। जालसाजों ने खुद को कोरियर कंपनी का मुलाजिम बताते हुए कहा कि एक पार्सल उनके आधार कार्ड के जरिए चीन के बीजिंग के लिए बुक किया गया है। इसे कस्टम विभाग ने पकड़ा है। इस पार्सल में 400 ग्राम एमडीएमए ड्रग दर्जनभर से ज्यादा क्रेडिट डेबिट कार्ड भी जब्त किए गए हैं। वकील जगमोहन ने कथित कोरियर मुलाजिम राहुल शर्मा को बताया कि उन्होंने कोई पार्सल बुक नहीं किया है। तब कथित राहुल शर्मा ने कहा कि उन्हें इसकी तुरंत शिकायत करनी चाहिए।
सीबीआई और क्राइम ब्रांच अफसर बनकर धमकाया
इसके बाद साइबर ठगों ने पहले क्राइम ब्रांच और फिर सीबीआई का अधिकारी बनकर उन्हें फोन किया और बताया कि इस मामले में अब तक करीब 47 लोग पकड़े जा चुके हैं। बरामद एक क्रेडिट कार्ड भी वकील के नाम का बताया गया। इसके बाद साइबर ठगों ने दोपहर से रात तक अधिवक्ता जगमोहन को डिजिटल अरेस्ट कर रखा और उनसे नया खाता खुलवाकर उड़ीसा और राजस्थान के विभिन्न खातों में 16 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद वकील ने अपने मित्र को फोन लगाया। तब मित्र ने बताया कि इस तरह के फोन अक्सर लोगों के पास आ रहे हैं।
साइबर पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश
मामले की जानकारी ली गई तो पता चला कि वकील के साथ ठगी हो गई है। वकील को ठगों ने इतना भयभीत कर दिया था कि वह किसी से अपने डिजिटल अरेस्ट होने की बात नहीं कह सके। वीडियो कॉल में पुलिस अफसर के फोटो आने से वकील को ठगों की बातों पर विश्वास हो गया था। वहीं सीएसपी अशोक जादौन का इस मामले में कहना है कि साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने वकील की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। साइबर टीम काम कर रही है। उनका पैसा जिस किसी अकाउंट में ट्रांसफर हुए है। उसी आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करके पैसे की रिकवरी की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक