अमेठी । उत्तरप्रदेश के अमेठी में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देकर लौट रहे सपा नेता की मौत हो गई। सपा नेता आनंद वर्मा बाजार की तरफ जा रहे थे, तभी एक कार का गेट अचानक खुल गया और वे बाइक से गिर गए। इस दौरान पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें रौंद दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।

यह भी पढ़े : कातिलों पर कानून का शिकंजाः नेहाल सिंह हत्याकांड को लेकर पूर्व सांसद धनंजय सिंह का पोस्ट, कह डाली ये बात

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता मौके पर पहुंचे और उन्हें आनन फानन में अस्पताल में एडमिट किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, फिलहाल स्थानीय पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और फरार कार ड्राइवर की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े : मार्केटिंग के नाम पर लूट ली आबरू : पहले नंबर लिया, फिर अपने साथ लेकर गया, प्यास लगी तो पिला दी ये चीज, फिर होटल में ले जाकर…

गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला

ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित विद्युत चोरी थाना के पास का है। जहां आज दोपहर समाजवादी पार्टी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर अमेठी ब्लॉक अध्यक्ष आनंद वर्मा बाइक से गौरीगंज बाजार की तरफ जा रहे थे। तभी विद्युत चोरी थाना के पास खड़ी एक कार का अचानक गेट खुला, जिससे आनंद वर्मा अनियंत्रित होकर बीच सड़क गिर गए। इसी दौरान सुल्तानपुर से रायबरेली तरफ जा रही तेज रफ्तार कर ने उन्हें रौंद दिया।