Bihar Politics: लालू यादव के बाद आरजेडी प्रवक्ता मुत्युंजय तिवारी ने राहुल गांधी के गौतम अडानी की गिरफ्तारी हो वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. मृत्युंजय तिवारी ने आज शुक्रवार को IANS से बात करते हुए कहा कि, “राहुल गांधी निराशा व्यक्त कर रहे हैं. वह लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं. तो वह अगर किसी चीज़ पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं, तो इसे सरकार से गंभीरता से लेना चाहिए. जनता की आवाज़ राहुल गांधी उठा रहे हैं. सरकार को आईना दिखा रहे हैं. केंद्र की सरकार पर जो सवाल खड़े होते हैं उस पर जवाब देने चाहिए.”
जेडीयू का राहुल पर पलटवार
वहीं, इस मामले पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का भी बयान सामने आया है. नीरज कुमार ने कहा है कि, “विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा देश के आंतरिक मामलों की तुलना विदेशी राष्ट्राध्यक्षों से करना देश की गौरवशाली परंपराओं पर सवाल उठाती है.”
लालू यादव ने कही ये बात
वहीं, इस मुद्दे पर राजद सुप्रीमों ने कहा था कि, वह (राहुल गांधी) सही कह रहे हैं. वारंट जारी हुआ है तो पहले अडानी को गिरफ्तार करना चाहिए. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कहा था कि, यह स्पष्ट हो गया है, अजानी ने अमेरिका और भारत के कानूनों का उल्लंघन किया है. वहीं, इस मामले पर बीजेपी का कहना है कि कानून अपना काम करेगा.
ये भी पढ़ें- ‘गौतम अडानी की हो गिरफ्तारी’, लालू यादव ने किया राहुल गांधी का समर्थन, कहा- वारंट जारी हुआ है तो…
जानें क्या है पूरा मामला?
अमेरिका की एक अदालत में गौतम अडानी और उनके भतीजे समेत कुछ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के लिए रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं. हालांकि, अडानी समूह ने इन सभी आरोपों से इंकार करते हुए, इन्हें निराधार बताया है.
जानकारों के अनुसार यह मामला अमेरिका में चल रहा है. ऐसे में अडानी की भारत में सीधे गिरफ्तारी संभव नहीं है. भारत और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण संधि के नियमों के अनुसार गिरफ्तारी हो सकती है. इसे लेकर ही राहुल गांधी ने गौतम अडानी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला था.
ये भी पढ़ें- Bihar Political News: जेडीयू का दामन थामेंगे खान सर! नीतीश कुमार के बाद मनीष वर्मा से मिले
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें