यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) फेम अरमान मलिक (Armaan Malik) का हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो हरिद्वार के यूट्यूबर सौरभ (Saurabh) से साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. वहीं अब इस मामले पर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने चुप्पी तोड़ दी है.
अरमान मलिक ने जारी किया वीडियो
दरअसल, अरमान मलिक (Armaan Malik) के परिवार को लेकर यूट्यूबर सौरभ (Saurabh) ने रोस्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद ही अरमान मलिक (Armaan Malik) यूट्यूबर के घर हरिद्वार पहुंचकर उनके साथ मारपीट किया है. जिसके बाद इस मामले को पुलिस ने आपसी समझौते से सुलझाया दिया था. वहीं, अब अरमान मलिक (Armaan Malik) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मामले पर अपना पक्ष बताया हैं. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
शेयर किए गए इस वीडियो में अरमान मलिक (Armaan Malik) ने कहा कि उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसी वजह से वह हरिद्वार मामले पर सिर्फ बात करने गए थे, लेकिन वहां जाते ही बात बहस में बदल गई और फिर काफी कहासुनी हो गई. इसके आगे अरमान मलिक (Armaan Malik) ने अपने फैंस से पूछा है कि बच्चों के मामले में बोलना आपको ठीक लगता है तो मैं माफी मांग लेता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि मर सकता हूं, लेकिन बेटी का बारे में कुछ सुन नहीं सकता. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
अरमान मलिक को लोगों का मिला सपोर्ट
अरमान मलिक (Armaan Malik) ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘मैं अपनी बेटी के लिए जान भी दे सकता हूं.’ अरमान मलिक के इस वीडियो को लोगों का सपोर्ट मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई सारे लोग साथ है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अरमान आप बिल्कुल सही है. हम अरमान को सपोर्ट करते हैं.’ इसी तरह एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसे ही करना चाहिए.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक