Raipur South By Election Result Live: रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में ताल ठोकने वाले प्रत्याशियों की किस्मत के फैसले की घड़ी आ ही गई. डाक मतपत्रों के बाद ईवीएम काउंटिंग शुरू हो गई है. 19 राउंड तक 14 टेबलों पर होने वाली गिनती में कौन बाजी मारता है, इसका अहसास दोपहर 12-12.30 बजे तक हो जाएगा. शुरूआती रूझानों में सुनील सोनी आगे बताएं जा रहे है. बता दें कि 264 डाक मत पत्रों की गिनती पूरी हो चुकी है. यह भी पढ़ें : खबर का असर: धर्म परिवर्तन के लिए छात्राओं पर दबाव बनाने वाली प्राचार्य पर गिरी गाज, DEO ने तत्काल पद से हटाया
दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के मतगणना के लिए लगाए गए 14 टेबलों में से प्रत्येक टेबल पर काउटिंग सुपरवाइज़र, काउटिंग असिस्टेंट और माइक्रो आब्जर्वर तैनात हैं, जो मतगणना का कार्य संपन्न करा रहे हैं. इसके साथ ही, एक डाटा कम्पाइलेशन और अपलोडिंग सेक्शन भी तैयार किया गया है, जहां मतगणना की जानकारी को संधारित की जा रही है.
मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों और उनके मतगणना एजेंट्स को मतगणना की प्रक्रिया का अवलोकन करने की अनुमति प्रदान की गई है. लेकिन उन्हें केवल हॉल से बाहर लगी हुई कुर्सियों पर बैठकर निरीक्षण कर सकते हैं. मतगणना हॉल में अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णत: निषेध है. (Raipur South By Election Result Live)
यही नहीं रिटर्निंग ऑफिसर किसी भी व्यक्ति को मतगणना परिसर से बाहर जाने के लिए निर्देश दे सकते हैं, और यह निर्देश बाध्यकारी होगा. इसके अलावा मतगणना हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे मोबाइल, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, कैमरा, तम्बाकू और गुटखा लाना प्रतिबंधित है.
मतगणना परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. स्थल में प्रवेश से पहले प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है. प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य है. मतगणना कार्य की जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के इंकोर काउंटिंग एप्लिकेशन में अपलोड की जाएगी, जिसे आमजन https://results.eci.gov.in लिंक के माध्यम से देख सकेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक