हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज लालबाग में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ 132 जोड़ों को आशीर्वाद दिया। बल्कि, बेटियों के लिए “बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले…’ गीत गाया। गीत गाने के दौरान विजयवर्गीय की पलकें भींग गई। साथ ही दुल्हन के भी आंसू छलकने लगे। कुछ देर तक माहौल यूं ही गमगीन रहा। लेकिन मंत्री का गाया यह गाना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

‘सबका साथ, सबका विकास’ का प्रतीक है यह आयोजन

मंत्री विजयवर्गीय ने इस सामूहिक विवाह आयोजन को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताते हुए कहा, “यह मंच सभी जातियों और समुदायों को एक साथ लाने का उदाहरण है। यहां ब्राह्मण, ठाकुर, दलित सहित सभी वर्गों के लोग एक मंच पर आकर विवाह करा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर काम करती है, और यह आयोजन उसी का प्रतीक है।” 

सीएम डॉ. मोहन यादव और महापौर की तारीफ

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की तारीफ करते हुए कहा, “132 जोड़ों की शादी के इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई कमी नजर नहीं आई। कार्यक्रम काफी अच्छे ढंग से संपन्न हुआ। उन्होंने सभी जोड़ों को नए जीवन की शुरुआत करने की बधाई दी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m