कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हादसे के बाद प्रशासन की नींद खुल गई है। अब शहर में सभी स्कूली वाहनों की जांच होगी। इसके लिए कलेक्टर ने पांच सदस्यीय संयुक्त जांच दल का गठन किया है। नियम के विरुद्ध तरीके से संचालित होने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, बीते 2 दिन पहले माधवनगर गेट के पास GD गोयंका स्कूल की वैन में आग लगी थी। जिसके चलते वैन में सवार मासूम छात्रों की चीख-पुकार मच गई। इसे सुन पास में ही ट्रैफिक पॉइंट पर तैनात पुलिस अधिकारी ने अपने पुलिस कर्मियों के साथ बच्चों को ब-मुश्किल बाहर निकाला था। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड से पहले ही आसपास के लोगों ने पानी के टैंकर से आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी।

ये भी पढ़ें: स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही: वैन में न फायर सेफ्टी न ही फास्टेड बॉक्स; पीछे के गेट को जुगाड़ से किया लॉक, आग लगी तो मासूम छात्रों के जान पर बन आई

बताया गया कि गाड़ी में फायर सेफ्टी संसाधन नहीं थे। साथ ही फिटनेस भी कंडम निकली थी। इस हादसे से सबक लेते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। ग्वालियर कलेक्टर ने सभी स्कूली वाहनों की जांच की बात कही है। इसके लिए उन्होंने 5 सदस्यीय संयुक्त जांच दल गठित की है। जिसमें आरटीओ, उप पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय अधिकारी मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला आपूर्ति नियंत्रक और संभागीय परिवहन सुरक्षा जांच दल को शामिल किया गया है। नियम विरुद्ध तरीके से संचालित होने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m