कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीते दिनों रेलवे स्टेशन पर लापरवाही के चलते मजदूर की मौत होने के बाद भी जिम्मेदार सबक नहीं ले रहे हैं। जो खुकेआम मौत को आमन्त्रण दे रही है।

ग्वालियर के निर्माणाधीन विवेकानंद नीड़म आरओबी का शुक्रवार को सांसद भारत सिंह कुशवाह ने निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित विभाग के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि वहां मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे थे। उन्हें संबंधित कंपनी के द्वारा वह सुरक्षा संसाधन दिए ही नहीं गए थे। ऐसे में जिंदगी और मौत के बीच वह काम करते हुए नजर आए। निरीक्षण करने पहुंचे सांसद और अधिकारियों ने भी इस तस्वीर को अनदेखा कर दिया। काम कर रहे मजदूर का कहना है कि उन्हें मजबूरी में जानजोखिम में डाल कर काम करना पड़ रहा है।

हादसे के बाद प्रशासन की खुली नींद: अब सभी स्कूली वाहनों की होगी जांच, 5 सदस्यीय संयुक्त टीम गठित, 2 दिन पहले वैन में लगी थी आग

हालांकि जब सांसद भारत सिंह कुशवाह से इस लापरवाही को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा रेलवे स्टेशन मजदूर मौत वाले हादसे के बाद एजेंसियों ने सबक लिया है और अपने स्तर पर इस और ध्यान भी दे रहे हैं। विभाग के अधिकारी भी प्रॉपर नजर बनाए हुए हैं। लेवर का भी ध्यान रखा जा रहा है।

वहीं सेतु संभाग ग्वालियर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री जोगिंदर यादव का कहना है की सेफ्टी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। लेकिन आज सिर्फ रोड का काम चल रहा है, आज मुख्य मजदूर नहीं आये ही नही है,इसलिए बाकी काम बंद है,फिर भी हमने निर्देश दे रखे हैं की पूरी तरह से सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।

किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले कृषि केंद्र संचालक पर FIR, तय दाम से ज्यादा दरों पर बेची जा रही थी खाद

बतादें कि अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर काम कर रहा मजदूर छोटू छत से नीचे गिर गया था, वह बिना किसी सुरक्षा संसाधन के काम कर रहा था। ऐसे में 12mm के तीन सरिये उसके पेट हाथ और सीने में घुसकर आर पार हो गए थे और ऑपरेशन के बाद भी वह जीवित नहीं बचा और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद ग्वालियर कलेक्टर ने सभी निर्माणाधीन जगह पर निर्माण एजेंसियों को मजदूरों के लिए सभी सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m