कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर को भी एम्स जैसे बड़े अस्पताल की सौगात मिलने की दिशा में कवायद शुरू हो गई है। ग्वालियर के सांसद भरत सिंह कुशवाह केंद्र और राज्य सरकार से कोऑर्डिनेट कर ग्वालियर को एम्स हॉस्पिटल की सौगात दिलाने की कोशिश में जुट गए हैं। इसे लेकर उन्होंने सिटी सेंटर स्थित औद्योगिक विकास केंद्र के सभागार में बैठक भी ली। साथ ही एम्स के लिए SADA क्षेत्र में जगह आरक्षित करने के निर्देश भी दिए है।

सांसद भारत सिंह कुशवाह का कहना है कि साडा क्षेत्र में एम्स अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए जमीन आरक्षित करें। भारत सरकार से ग्वालियर में एम्स मंजूर कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि साडा क्षेत्र की जमीन का पूरा सदुपयोग हो रहा है और कार्य धरातल पर दिखने चाहिए। जिन संस्थाओं को साडा क्षेत्र में जमीन आवंटित है और लीज हो जाने के बाद भी शर्तों के अनुरूप अधोसंरचना विकसित कर गतिविधियां शुरू नहीं की गई हैं, उन संस्थाओं को नोटिस जारी करें।

कन्या विवाह समारोह में भावुक हुए विजयवर्गीय, 132 बेटियों की विदाई पर गाया- ‘…बाबुल की दुआएं लेती जा’ गाना, देखें Video

जिन संस्थाओं द्वारा बार-बार चेतावनी के बाद कार्य नहीं किया जाता है। उनकी लीज निरस्त कर अन्य संस्थाओं को जमीन आवंटित करें। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने बैठक में भरोसा दिलाया कि साडा क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार से हर संभव मदद दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप साडा क्षेत्र में छोटे-छोटे उद्यम स्थापित कराने के प्रयास भी किए जाएं। इसके लिये उद्यमियों व निवेशकों से संपर्क करें।

‘भारत में रहना होगा तो जय श्री राम कहना होगा’, धीरेंद्र शास्त्री के पदयात्रा की बीजेपी सांसद ने की सराहना, कांग्रेस पर साधा निशाना 

बबतादें कि, साडा का कुल निवेश क्षेत्रफल लगभग 75 हजार हैक्टेयर है। निवेश क्षेत्र के अंतर्गत 118 गांव आते हैं। इनमें ग्वालियर के 33, मुरैना के 82 और भिण्ड जिले के तीन गांव शामिल हैं। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने बैठक में कहा कि निवेश क्षेत्र में शामिल मुरैना जिले के गांव की शासकीय जमीन को भी साडा के आधिपत्य में लिया जाए। साथ ही इस आशय का स्पष्ट प्रावधान कराएं कि साडा की बगैर अनुमति के सरकारी जमीन को किसी अन्य प्रयोजन के लिये न दिया जाए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m