कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की आबोहवा खराब स्थिति में बनी हुई है। क्योंकि AQI का लेवल 300 के पार पहुंच चुका है। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इन हालातों पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कलेक्टर कमिश्नर को जल्द इस समस्या से निकलने के निर्देश दिए है।
दरअसल शहर का AQI लेवल बीते एक सप्ताह से खराब स्तिथि में बना हुआ है। शहर में कचरों के ठीये में आग लगने से भी लगातार वायु प्रदूषण फेल रहा है। इसे देखते हुए शुक्रवार की अल सुबह कड़ाके की सर्दी के बीच ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर मेला ग्राउंड स्थित लैण्डफिल साइड सहित बरा गांव और केदारपुर कचरा संग्रहण केन्द्र पहुंच कर कचरे के डंपिंग केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कचरा निष्पादन की पूरी प्रक्रिया को समझा और यहां अधिकारियों से रोज कितना कचरा आता है और कितने कचरे का निष्पादन होता है, इसकी जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि उन्हें गलत जानकारी ना दें। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में हम सभी भाजपा कार्यकर्ता प्रदूषण से निपटने की जंग लड़ रहे हैं। ताकि ग्वालियर शहर के पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके। कचरे के सही निष्पादन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश मंत्री तोमर ने दिए। ग्वालियर शहर में प्रदूषण की खराब होती स्थिति को देखते हुए ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर वासियों से प्रदूषण से निपटने के लिए एतिहात सुरक्षा उपायों का पालन करने के लिए सभी की सहभागिता का आग्रह भी किया।
मंत्री तोमर का यह भी कहना है कि शहर की हवा को जल्द ठीक किया जा सके। इसे लेकर उन्होंने अपनी चिंता कलेक्टर कमिश्नर और संभागीय कमिश्नर को जाहिर की है। उन्हें निर्देश दिए हैं कि वह तत्काल शहर की वायु गुणवत्ता को ठीक करने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर उसे धरातल पर अमल में लेकर आए ताकि शहर वासियों को स्वच्छ हवा मिल सके।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक