लखनऊ । उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ मे सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। यूपी कैबिनेट की बैठक में कुल 24 प्रस्ताव लाए गए, जिनमें से कुल 23 प्रस्ताव सर्वसम्मति के साथ पास हो गए।यूपी के कालेजों में नये पद सृजित होंगे और 71 महाविद्यालय में 71 प्राचार्य की भर्ती की जाएगी। साथ ही डेढ़ सौ सहायक प्राचार्य और 600 के करीब क्लर्क की नौकरी दी जाएगी। बिजनौर में निजी विश्वविद्यालय को अनुमति दी गई है, अगले पांच साल में हर जिले में एक विश्व विद्यालय खोलने की बात कही गई।
महाकुंभ के लिए देश भर में रोड शो
कैबिनेट की मीटिंग में महाकुंभ को लेकर भी कई अहम फैसले लिए गए। महाकुंभ के लिए देश भर में रोड शो होंगे, नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मारिशस में भी रोड शो किया जाएगा। वाहन और रोड शो के लिए टोटल 48 करोड़ खर्च किया जाएगा, विभागों को ऋण के लिए 16399.82 करोड़ विदेश से लिया गया है। जिसकी गारन्टी प्रदेश सरकार ने ली है, डिफाल्ट होने की दशा में विशेष फंड जारी होगा।
80 गांव कानपुर विकास प्राधिकरण में जोड़े
इसके अलावा कानपुर के 80 गांव कानपुर विकास प्राधिकरण में जोड़े गए है, जिसको अनुमति दे दी गई है। नौ विकास प्राधिकरण और हाउसिंग बोर्ड 4164 करोड़ रुपये देंगे, इसके जरिए भूमि अर्जन किया जा सकेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद को लखनऊ के लिए 1200 करोड रुपए पास किए गए है। वहीं नजूल अध्यादेश का प्रस्ताव स्थगित किया गया है। चित्रकूट में 800 मेगा वाट का पॉवर प्लांट लगाया जाएगा, यहां से सब स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक