सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर) मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में ड्रग विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस की चल रही दवा फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है। यहां बड़ी मात्रा में बॉडी ग्रोथ करने वाली दवाइयां, पाउडर, इंजेक्शन जब्त की गई है। 

READ MORE: ग्वालियर में लगातार AQI 300 पार: कचरे के डंपिंग केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री, कलेक्टर कमिश्नर को दिए ये निर्देश

जानकारी के मुताबिक डबरा के इटावा होटल के पीछे एकांत स्थान पर बने मकान में यह दवा की फैक्ट्री संचालित हो रही थी। बल्ला डेरा स्थित गोदाम को भी प्रशासनिक टीम ने सील कर दिया है। यह फैक्ट्री धीरज शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही है। इस दौरान मौके पर तहसीलदार विनीत गोयल, SDOP विवेक शर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा सहित फूड विभाग की टीम मौजूद रही। 

READ MORE: हादसे के बाद प्रशासन की खुली नींद: अब सभी स्कूली वाहनों की होगी जांच, 5 सदस्यीय संयुक्त टीम गठित, 2 दिन पहले वैन में लगी थी आग

ग्वालियर ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा ने बताया कि विभाग को सूचना प्राप्त हुई थी, कि यहां धीरज शर्मा द्वारा कुछ मल्टीविटामिन्स टेबलेट और प्रोटीन सप्लीमेंट्स का कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद औषधि खाद विभाग की टीम ने पहुंचकर यहां जांच की थी। जांच के दौरान बिना लाइसेंस के फैक्ट्री चलाना पाया गया है। मौके से बड़ी मात्रा में बॉडी ग्रोथ करने वाली दवाइयां,पाउडर, इंजेक्शन जब्त किए गए है,जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। कुछ भी गलत पाया जाता है तो फिर आगे कार्रवाई की जाएगी।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m