गाजीपुर. मुलायम सिंह यादव की जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने श्रद्धांजलि दी. अफजाल अंसारी ने कहा, यादव ने महिलाओं को सम्मान दिया था. लेकिन अब समाजवादी और मुसलमान महिलाओं को सम्मान नहीं देते. इस दौरान उन्होंने बाबा बागेश्वर के हिंदू जागरण यात्रा को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

इसे भी पढ़ें- दौड़ेगी साइकिल या खिलेगा कमल? सियासी रण में 9 सीटों पर INDIA VS NDA की लड़ाई, चंद घंटों में पिक्चर होगी साफ, कई दिग्गज ठोंक रहे जीत का दावा

सांसद अफजाल अंसारी ने बाबा बागेश्वर के द्वारा शुरू की गई हिंदू जागरण यात्रा को लेकर कहा, मैं सलाह दे सकता हूं कि उसके लिए आप चारों पीठ पर चले जाइए. चारों में से जिस भी शंकराचार्य से आप मिल लीजिएगा. वह बाबा बागेश्वर के बारे में आपको सही जानकारी दे देंगे.

इसे भी पढ़ें- खुली बोतल, छलका जाम और बंटी बोटी! शिक्षा का मंदिर बना अय्याशी का अड्डा, शिक्षकों ने की शराब और चिकन पार्टी, देखें ‘मस्ती की पाठशाला’ का VIDEO

दरअसल, बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 21 नवंबर से हिंदू जागरण यात्रा की शुरुआत कर दी है. इसका मकसद हिंदुओं को एकजुट करना है. 21 नवंबर से शुरू होने वाली यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा धाम तक चलेगी. इसकी कुल दूरी 160 किलोमीटर है. इस यात्रा का नाम सनातन हिंदू एकता पदयात्रा दिया गया है.