रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के प्रारंभिक रुझान आने से पहले ही भाजपा और कांग्रेस नेताओं अपनी-अपनी प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं. बीजेपी उप चुनाव प्रभारी श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि मतदान होते ही हमारी जीत सुनिश्चित हो गई थी. डबल इंजन की सरकार है लागों ने डबल सरकार को चुना है.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से भी आकाश शर्मा की जीत का दावा किया जा रहा है. नेताओं का कहना है कि प्रचार के दौरान लोगों का कांग्रेस के प्रति खासा समर्थन देखने को मिला. यह समर्थन निश्चित तौर पर वोट में तब्दील होगा, और आकाश शर्मा जीत हासिल कर नया इतिहास रचेंगे.
वहीं दूसरी ओर भाजपा ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की पूर्व संध्या पर विधानसभा कार्यालय “तत्पर” में भाजपा के मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें और प्रत्येक वोट पर ध्यान रखने की भी बात कही गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक