Kedarnath By-Election Result 2024 : उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए. 20 नवंबर को हुए मतदान के बाद आज 23 नवंबर को वोटों की गिनती जारी है. यहां भारतीय जनता पार्टी से आशा नौटियाल और कांग्रेस से मनोज रावत के बीच मुकाबला है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. वहीं शुरुआती रुझानों के मुताबिक आशा नौटियाल आगे चल रही हैं.
केदारनाथ सीट पर कुल 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. भाजपा विधायक शैलारानी रावत का 9 जुलाई को निधन हो जाने के कारण केदारनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई थी. यहां 57.64 फीसदी मतदान हुआ था.
इसे भी पढ़ें : Uttarakhand: वन विभाग के 8 वरिष्ठ अधिकारियों को IFS में किया जाएगा प्रमोट, जानिए प्रमोशन में किनके नाम हैं शामिल
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. निर्वाचन आयोग ने 10 संवेदनशील बूथ को चिन्हित किया था. जबकि केदारनाथ विधानसभा को 2 जोनल मजिस्ट्रेट और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में बांटा था. वहीं आज मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की देखरेख में वोटों की गिनती की जा रही है.
इन 6 प्रत्याशियों में कौन बनेगा किंग?
उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आशा नौटियाल, कांग्रेस ने मनोज रावत और उत्तराखंड क्रांति दल से डॉ. आशुतोष भंडारी मैदान में हैं. जबकि तीन अन्य उम्मीदवार आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान और प्रदीप रोशन रुड़िया बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें