रायपुर– बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी ने एसआईटी को ऑडियो टेप सौंप दी है. हालांकि सिद्दीकी ने यह टेप खुद नहीं सौंपा. उनके वकील शाहिद सिद्दकी ने एसआईटी में शामिल टीआई नरेश पटेल को शाम 4 बजे सीलबंद लिफाफे में दिया.
लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा करते हुए फिरोज सिद्दीकी ने बताया कि ओरिजनल टेप को एसआईटी को सौंप दी है. अब एसआईटी टेप की सत्यता की जांच फॉरेंसिक लैब में करेगी. इसके साथ कथित टेप में मौजूद आवाजों का भी सैंपल लिया जाएगा.
आपको बता दें कि 30 जनवरी को एसआईटी ने फिरोज सिद्दीकी से चार घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान उनसे ओरिजनल ऑडियो टेप की मांग की गई थी. पूछताछ के बाद सिद्दीकी ने मीडिया को बताया था कि अंतागढ़ टेपकांड में जो नाम वापसी हुई उस संबंध में पूछताछ की गई.