शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में साइबर ठगी ने नए नए तरीकों को देखते हुए राजधानी भोपाल पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। APK फाइल को लेकर भोपाल पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि अज्ञात नंबर या किसी व्हाट्सएप ग्रुप में किसी नंबर से आमंत्रण संबंध APK फाइल को ना खोलें।

MP Election Result 2024: बुधनी और विजयपुर में किसकी होगी जीत? 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती

इसी तरह पीएम आवास योजना संबंधित APK फाइल भेजी जाती है तो भी सावधान हो जाइए। इनविटेशन कार्ड, पीएम आवास से संबंधित नहीं यह एक खतरनाक APK फाइल है। आप अगर इससे मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं तो आपका मोबाइल हैक हो सकता है। पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है व्हाट्अप ग्रुप अथाव लिंक के माध्यम से प्राप्त हो रही किसी भी प्रकार की APK फाइल इंस्ट्रॉल न करें और होने वाले साइबर अपराध से बचे। साइबर गिरोह फर्जी APK फाइल भेजकर लोगों के साथ जालसाजी कर चुके हैं।

MP Election Result 2024: MP की 2 सीटों पर मतगणना शुरू, लल्लूराम डॉट कॉम पर देखें सबसे सटीक नतीजे

Vijaypur Election Result 2024: रामनिवास रावत को मिलेगी ‘विजय’ या सामान्य सीट पर कांग्रेस का ‘आदिवासी कार्ड’ करेगा काम?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m