कुमार इंदर, जबलपुर। मेडिकल नीट पीजी काउंसलिंग मामले में बड़ी खबर सामने आई है। पहले राउंड का रिजल्ट घोषित करने पर मध्यप्रदेश (MP) हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने डीएमई समेत प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किए है।

ठगी को लेकर भोपाल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी: APK फाइल भेजी जाती है तो सावधान, ना खोले

हाईकोर्ट के DME को निर्देश दिए है कि- 24 नवंबर रात 12 बजे तक पहले राउंड की काउंसलिंग जारी रखें, लेकिन रिजल्ट घोषित न करें। मेरिट लिस्ट बनाने में दो – दो बार नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाने का आरोप है। नीट की मेरिट लिस्ट में आने के बावजूद कई इन सर्विस कैंडिडेट प्रदेश की मेरिट सूची में नीचे आ गए है। चयन प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन का आरोप है। मामले को लेकर रीवा निवासी डॉ अभिषेक शुक्ला समेत अन्य चिकित्सकों ने याचिका दायर की थी। 28 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी।

खेल खेल में साड़ी में फंसकर 5 साल के बच्चे की सांस अटकीः मां ने CPR देकर बच्चे को दी नई जिंदगी

प्रेम प्रसंग के चलते हत्याः दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को उतारा मौत के घाट, चार आरोपी गिरफ्तार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m