Prashant Kishor: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सबसे ज्यादा लोगों की नजर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज पर टिकी है। उनके लिए आज अग्निपरीक्षा का दिन है। वो चुनावी रणनीतिकार से नेता बन गए हैं। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी जोर-शोर से तैयारी कर रही है। ऐसे में आज का रिजल्ट बहुत कुछ उनके लिए तय कर देगा।
किस सीट से किसे दिया है टिकट
प्रशांत किशोर ने तरारी विधानसभा से समाजसेवी किरण कुमारी को उम्मीदवार बनाया है। इनका सीधा मुकाबला जदयू के विशाल प्रशांत और भाकपा माले के राजू यादव से है। गया जिले की बेलागंज सीट से अमजद को टिकट दिया है। इनका मुकाबला राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव से है। इमामगंज सीट से जितेंद्र कुमार प्रत्याशी हैं, जो राजद उम्मीदवार रौशन मांझी को पटखनी दे सकते हैं। रामगढ़ सीट से सुशील सिंह कुशवाहा पर प्रशांत किशोर ने दांव खेला है। इनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी अशोक सिंह से है।