UP By-Election Result 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना की जा रही है. नतीजे आने से पहले नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. सबके अपने दावे हैं. रुझान सामने आने के बाद नेता अपनी पार्टी की जीत के दावे कर रहे हैं. हालांकि कुछ घंटों में तस्वीर साफ हो जाएगी. पता चल ही जाएगा कि यूपी की 9 सीटों पर किसका कब्जा होगा.

भाजपा का सूपड़ा साफ- सपा

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि “समाजवादी पार्टी समझती है कि भाजपा ने इस चुनाव में जिस तरीके से शासन प्रशासन के दुरुपयोग किया है, ये पहला मौका था जब उत्तर प्रदेश में इतनी बड़ी घटनाएं सामने आई हों. लेकिन समाजवादी पार्टी को फिर भी उत्तर प्रदेश की महान जनता और अपने PDA पर भरोसा है कि भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है”.

इसे भी पढ़ें : अरे इतनी भी क्या जल्दी है? उत्साह से लबरेज भाजपा कार्यकर्ताओं ने नतीजे से पहले ही रामवीर सिंह को घोषित कर दिया विधायक, होर्डिंग में दे डाली बधाई, सपा के गढ़ में खिलेगा कमल?

ज्यादातर सीटें हम जीत रहे- आरएलडी

इधर आरएलडी नेता मलूक नागर ने कहा कि “यूपी उपचुनाव में जो परिणाम आने वाले हैं उसमें हम 7 या 8 सीट जीतने वाले हैं. आज जो परिणाम आएंगे उससे माहौल एकदम अलग होंगे. जहां-जहां उपचुनाव हो रहे हैं वहां ज्यादातर हम जीत रहे हैं और महाराष्ट्र और झारखंड में NDA की सरकार बनने जा रही है”. बता दें कि राएलडी का भाजपा से गठबंधन यूपी में भी जारी है. बीजेपी ने यहां 8 सीटों पर चुनाव लड़ा है. वहीं आरएलडी को मीरापुर सीट दी है.

अब देखने वाली बात ये है कि चंद घंटों बाद कौन सी पार्टी जश्न मनाती है. नेताओं के इन दावों पर मुहर लगेगी या ये दावे महज दिलासा बनकर रह जाएंगे.