बदायूं। बॉलीवुड के कॉमेडियन फिल्म अभिनेता राजपाल यादव आज यानी शनिवार को दिल्ली से बदायूं पहुंचेंगे। यहां वे जेल में बंद कैदी नंबर ‘184’ पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से मुलाकात करेंगे। 30 अक्टूबर 2021 को MP-MLA कोर्ट ने रेप और अपहरण मामले में पूर्व विधायक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
पार्टी, प्रत्याशी और प्रतिक्रिया : दावे से इतर किस पार्टी के सिर सजेगा जीत का मुकुट?
अभिनेता राजपाल यादव आज दिल्ली से बदायूं पहुंचेंगे। यहां वे जिला कारागार में बंद पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से जेल में मुलाकात करेंगे। उनसे मुलाकात के बाद वह यहां से बरेली के लिए रवाना होंगे। पूर्व विधायक कुशाग्र सागर से राजपाल यादव का पारिवारिक रिश्ता है, यही वजह है कि वो योगेंद्र से मिलने आ रहे हैं।
बतादें कि, योगेंद्र सागर बीजेपी से बिसौली विधानसभा से विधायक रहे कुशाग्र सागर के पिता है। वहीं योगेंद्र सागर बसपा शासनकाल में बिल्सी से विधायक रह चुके हैं। 2008 में उनके खिलाफ छात्रा के अपहरण-बलात्कार का केस दर्ज हुआ था। मामले की जांच के बाद 30 अक्टूबर 2021 को MP-MLA कोर्ट ने योगेंद्र को दोषी करार दिया था। जिसमें उन्हें आजीवन कारावास की सजा और 30 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। जानकारी के अनुसार सजा मिलने के बाद योगेंद्र सागर को जेल में कैदी नंबर 184 के नाम से जेल में बुलाते हैं। तब से अभी तक योगेंद्र जेल में ही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक