डबरा। मध्य प्रदेश में इन दिनों खाद की किल्लत से किसान परेशान है। इसी बीच एमपी के डबरा में DAP खाद के लिए तीसरे दिन भी किसानों की मुश्किलें कम नहीं हुई। जिसके बाद अब किसानों ने भितरवार थाने के बाहर जाम लगा दिया। वहीं पुलिस कर्मियों ने किसानों को जाम लगाने पर किसानों पर एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी है।
प्रदेश में जगह-जगह खाद की किल्लत के कारण किसान अब आक्रोशित हो रहे हैं। इसी बीच शनिवार को डबरा के 100 से अधिक किसानों ने भितरवार थाने का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही जाम लगा दिया। इसी बीच पुलिसकर्मियों ने किसानों को पहले समझाने की कोशिश की, पर जब किसान नहीं माने तो एफआईआर दर्ज करने की धमकी दे डाली।
बतादें कि, डबरा विधानसभा क्षेत्र में डीएपी खाद की भारी किल्लत देखी जा रही है। बीते दो दिनों से किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। तीसरे दिन भी जब उन्हें खाद नहीं मिली तो उन्होंने जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक