UP By Election Result 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। आज 23 नवंबर नतीजों का दिन है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। इस बीच कानपुर जिले की सीसामऊ सीट का रिजल्ट आ गया है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने जीत हासिल की है। हालांकि अभी घोषणा होना बाकी है।
सीसामऊ सीट 2012 से समाजवादी पार्टी के इरफान सोलंकी के पास थी, जिनके आगजनी के मामले में जेल जाने पर उपचुनाव हुए। सपा ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को उतारा है, जबकि बीजेपी ने अपने पुराने कार्यकर्ता सुरेश अवस्थी को तो वहीं वहीं बहुजन समाज पार्टी ने वीरेंद्र कुमार प्रत्याशी बनाया था।
सीसामऊ सीट वैसे तो एक समय में कांग्रेस का गढ़ रही है, लेकिन बीते 10 सालों में समाजवादी पार्टी ने यहां अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। इस सीट से सपा नेता इरफान सोलंकी लगातार तीन बार से चुनाव जीते हैं। हालांकि अग्निकांड में उनके जेल जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी।
ये भी पढ़ें: UP By-Election Result 2024 : मतगणना के बीच सैफई रवाना हुआ अखिलेश यादव का परिवार, जानिए क्यों मची हलचल
आपको बता दें कि सीसामऊ सीट को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पूरी ताकत झोंक दी थी। हालांकि भाजपा ने भी सपा के इस अभेद किले को भेदने के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया था। इस सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी।
सीसामऊ सीट पर जीत के बाद जश्न मनाते सपाई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक