Wayanad By-Election Result 2024 Live: देश की सबसे चर्चित सीट वायनाड लोकसभा के उपचुनाव के नतीजे कुछ ही घंटे में आने वाले हैं. वायनाड सीट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ा है. यहां उनका वाम मोर्चा (CPI) के सत्यन मोकेरी और BJP के नव्या हरिदास से सीधे मुकाबले में हैं. कोझिकोड की निगम पार्षद नव्या हरिदास हैं. इस सीट पर प्रियंका गांधी एकतरफा बढ़त बनाए हुए हैं. प्रियंका गांधी की जीत लगभग तय है.
बता दें कि वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी 4 लाख 81 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. वोटों का मार्जिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में प्रियंका गांधी रिकार्ड वोट से जीतने की कगार पर हैं. दरअसल, राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद वायनाड सीट खाली हो गई थी. राहुल गांधी ने इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी जीत हासिल की थी, वायनाड में 65 % लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रियंका के भाई राहुल गांधी, जो कांग्रेस के उम्मीदवार थे, लगभग 65 प्रतिशत मतदान हुआ, जो अप्रैल में हुए लोकसभा चुनाव से कम था. उस समय क्षेत्र में 74 % लोगों ने मतदान किया था, जबकि राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली बार वायनाड से चुनाव लड़ा था, तब वहां 80 % से अधिक मतदान हुआ था.
रिजल्ट के पल-पल की अपडेट देखिए सिर्फ Lalluram.com पर
वायनाड लोकसभा उपचुनाव के रिजल्ट पर सभी की नजरें टिकी हुई है. वायनाड सीट पर कौन बाजी मारेगा, इसका फैसला कुछ ही देर में हो जाएगा. लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) आपको आखिरी तक वोटिंग की गिनती की तक पल-पल की जानकारी से लगातार अपडेट करता रहेगा. सही, सटीक और सबसे तेज नतीजे देखने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम से जुड़े रहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक