Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की नेतृत्व वाली ‘महायुति’ (MahaYuti) की सुनामी आई है। 288 सीटों में से महायुति (NDA) 223 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं महाविकास अघाड़ी (MahaVikas Aghadi) सिर्फ 56 सीट पर लीड बनाए हुए है।  महाराष्ट्र में मिलती प्रचंड जीत के बीच महायुति दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। सीएम एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेन्द्र फडणवीस साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: राजतिलक की करो तैयारी, महायुति का ताबड़तोड़ प्रदर्शन जारी, फडणवीस बोले- एक है तो ‘सेफ’ हैं, मोदी है तो मुमकिन है, मां बोलीं- मेरा बेटा बनेगा CM

महाराष्ट्र में मिलती प्रचंड जीत के बाद महायुति ने कल विधायक दल की बैठक बुलाई है। 25 नवंबर को BJP का विधायक दल का नेता चुना जाएगा। 26 को महायुति सरकार गठन के लिए दावा पेश करेगी। इस चुनाव में भाजपा 149 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। इनमें 128 सीटों पर आगे है, यानी भाजपा 86% सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

Eknath Shinde: महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बीच सीएम एकनाथ शिंदे की आई प्रतिक्रिया, CM चेहरे पर BJP को दे डाली नसीहत

एकनाथ शिंदे ने CM चेहरे पर BJP को दी नसीहत

मुख्यमंत्री सीएम शिंदे ने कहा कि तीनों पार्टी (भाजपा+शिवसेना-शिंदे+NCP-अजित) मिलकर तय करेंगे कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं। यह एक प्रचंड जीत है। मैंने पहले ही कहा था कि महायुति को प्रचंड जीत मिलेगी। मैं समाज के सभी वर्गों को धन्यवाद देता हूं। मैं महायुति पार्टियों के सभी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं।  एकनाथ शिंदे ने CM चेहरे पर BJP को नसीहत देते हुए कहा कि ज्यादा सीट का यह मतलब नहीं की मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा।

महाराष्ट्र में ‘महायुति’ की सुनामी… 223 सीटों पर बनाई बढ़त, चाचा पर भतीजा भारी; उद्धव पर शिंदे पड़े भारी, MahaYuti ने कल बुलाई विधायक दल की बैठक- Maharashtra Election Result LIVE

फडणवीस की मां बोलीं- मेरा बेटा बनेगा CM

महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों को लेकर देवेंद्र फडणवीस की मां ने कहा, मेरा बेटा सीएम बनेगा. यह एक बड़ा दिन है, क्योंकि मेरा बेटा एक बड़ा नेता बन गया है. वह पूरे 24 घंटे कड़ी मेहनत कर रहा था.

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H