Kedarnath By-Election Result 2024. केदारनाथ में बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने 5099 वोटों से कांग्रे के मनोज रावत को पटखनी दी है. आशा नौटियाल को 23130 मत मिले. वहीं कांग्रेस के मनोज रावत को 18031 वोट मिले. इसके अलावा निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 9266 वोट मिले हैं.
57 प्रतिशत हुआ था मतदान
केदारनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी है. वहीं कांग्रेस पार्टी तीसरे नंबर पर है केदारनाथ सीट पर कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी विधायक शैलारानी रावत का 9 जुलाई को निधन हो जाने के कारण केदारनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई थी. यहां 57 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी.
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर: प्रयागराज के फूलपुर में हंगामा, बीजेपी-सपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चली कुर्सियां और लात-घूसे, काउंटिंग पर लगा ब्रेक
इन 6 प्रत्याशियों पर दांव?
केदारनाथ उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आशा नौटियाल, कांग्रेस ने मनोज रावत और उत्तराखंड क्रांति दल से डॉ. आशुतोष भंडारी मैदान में थे. वहीं तीन अन्य उम्मीदवार आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान और प्रदीप रोशन रुड़िया बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक