Maharashtra Election Result. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की नेतृत्व वाली ‘महायुति’ (Maha Yuti) की सुनामी आई है. 288 सीटों में से महायुति (NDA) 223 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महाविकास अघाड़ी (MahaVikas Aghadi) सिर्फ 58 सीट पर लीड बनाए हुए है. हालांकि प्रदेश में महायुति की जीत पक्की मानी जा रही है. इस बीच परिणाम को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) का बयान सामने आया है.
उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “महाराष्ट्र ने तो “विपक्ष” के नेता बनने लायक़ भी नहीं छोड़ा राहुल गांधी जी, पालघर के “साधुओं” का “श्राप” ले डूबा.”
कौन होगा सीएम ?
बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति की बंपर जीत पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सीएम पद को लेकर कहा कि तीनों पार्टी (भाजपा+शिवसेना-शिंदे+NCP-अजित) मिलकर तय करेंगे कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. उन्होंने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. यह एक प्रचंड जीत है. मैंने पहले ही कहा था कि महायुति को प्रचंड जीत मिलेगी. मैं समाज के सभी वर्गों को धन्यवाद देता हूं. मैं महायुति पार्टियों के सभी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं.’
सत्ता वापसी का रास्ता साफ!
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कई राउंड की गिनती हो गई है. रुझान में महायुती 223 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महा अघाड़ी की हालत खस्ता नजर आ रही है. महाविकास अघाड़ी 54 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. ऐसे में ये माना जा रहा है कि फिर से महाराष्ट्र में महायुति की सत्ता में वापसी हो रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक