Jharkhand Assembly Result 2024 Live: झारखंड विधानसभा के सभी 81 सीटों पर मतगणना जारी है. दोपहर 1 बजे तक जेएमएम नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रही हैं. जबकि एनडीए 30 सीटों पर लीड बनाए हुए है. जैसे-जैसे चुनाव परिणाम की तस्वीरें साफ हो रही हैं, वैसे-वैसे प्रत्याशियों के बयान भी सामने आ रहे हैं. इस बीच जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास का बयान सामने आया है.
बीजेपी प्रत्याशी पूर्णिमा दास ने कहा, “सभी का मुझे आशीर्वाद मिला है. ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं सभी का अभार जताती हूं. सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत परिश्रम किया.” बता दें कि पूर्णिमा की 8वें राउंड में 21,545 वोटों से आगे चल रही हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के डॉ. अजय कुमार से है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election Result 2024 Live: जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास इतने वोटों से चल रहीं आगे, छत्तीसगढ़ से है गहरा नाता
गौरतलब है कि पूर्णिमा दास पूर्व सीएम रघुवर दास की बहू हैं. जमशेदपुर पूर्वी सीट से रघुवर दास पांच पर चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन 2019 के चुनाव में उन्हें निर्दलीय सरयू राय ने पराजित किया. इसके बाद पार्टी ने उन्हें झारखंड से दूर रखने के लिए ओडिशा का राज्यपाल बनाया. लेकिन बीजेपी नेतृत्व ने रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को चुनाव मैदान में उतारा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें