कानपुर । उत्तरप्रदेश के कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव में सपा की नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 53,389 वोटों मिले। वहीं सपा प्रत्याशी को 67,131 वोट मिले। जीत के बाद नसीम सोलंकी को प्रशासनिक अफसरों ने जीत का सर्टिफिकेट सौंपा।

यह भी पढ़े : UP ELECTION BREAKING : मीरापुर में रालोद प्रत्याशी ने गाड़ दिया हैंडपंप, सपा की साइकिल हुई पंचर, जानिए कितने अंतर से चटाई धूल

मीडिया से बातचीत करते हुए नसीम सोलंकी ने कहा सीसामऊ की जनता के लिए बहुत सारा काम करना है। मुझे सभी की दुआएं मिल गईं, भोले बाबा का आशीर्वाद मिल गया।बता दें कि सपा कैंडिडेट ने सीसामऊ विधानसभा में चौथी बार जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है। इस विधानसभा सीट में साफ तौर पर सोलंकी परिवार को दबदबा देखने को मिला। अगर सोलंकी परिवार की बात करें तो 7वीं बार लगातार चुनाव में जीत दर्ज की।

यह भी पढ़े : Karhal By-Election Result 2024: करहल में फिर बजा सपा का डंका, भतीजे ने फूका को दी मात, बीजेपी का नहीं चल सका जादू, नए किंग बने तेज प्रताप यादव

इससे पहले आर्य नगर सीट में दो बार नसीम सोलंकी के ससुर हाजी मुश्ताक सोलंकी 1996 से 2000 तक लगातार दो बार जीते और फिर 2007 में इरफान सोलंकी ने जीत दर्ज की। जीत के बाद नसीम ने अपने पति इरफ़ान के लिए कहा, उन्होंने जेल के अंदर रहते हुए पूरा सपोर्ट किया।