कुंदन कुमार, पटना. CM Nitish Called a Meeting: बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. चारों ही सीटों पर एनडीए ने बड़ी जीत हासिल की है. वहीं, महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है. उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल करने पर एक तरफ जहां एनडीए खेमे के कार्यकर्ताओं और नेताओं में जश्न का माहौल है. वहीं, दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद एनडीए गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक बुला लिया है.
बैठक में शामिल होंगे ये नेता
बता दें कि एनडीए नेताओं की यह बैठक आज 3:00 बजे से ही मुख्यमंत्री आवास में होगी. बैठक में मुख्य रूप से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भाजपा कोटे से जो मंत्री हैं, वह भी मौजूद रहेंगे. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे नितिन नवीन के साथ-साथ जदयू कोटे के सभी मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
वन टू वन चर्चा करेंगे सीएम नीतीश
बता दें कि बिहार में एनडीए के उम्मीदवारों की भारी जीत हुई है. चारों सीट पर जीत हासिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गठबंधन की सभी नेताओं से वन टू वन बातचीत करना चाहते हैं. इसी बातचीत को लेकर नीतीश कुमार ने आज अपने आवास पर यह बैठक बुलाई है.
ये भी पढ़ें- ‘लालू, तेजस्वी और अखिलेश का थोबड़ा…’, उपचुनाव में NDA की बड़ी जीत पर गिरिराज सिंह का विपक्ष पर बड़ा हमला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें