MahaYuti Press Conference: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम (Maharashtra Election Result) में BJP की नेतृत्व वाली ‘महायुति’ (MahaYuti) की सुनामी आई है। 288 सीटों में से महायुति (NDA) 53 सीट पर जीत हासिल कर ली है। वहीं 178 सीट पर लीड बनाए हुए है। इस तरह महायुति कुल 231 सीट पर जीतते हुए दिख रही है। महाराष्ट्र में प्रचंड जीत पर महायुति ने प्रस कॉन्फ्रेंस की। शिवसेना शिंद गुट के सीएम एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और एनसीपी अजित गुट से उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Maharashtra Election Result Live: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने CM चेहरे पर साफ की पिक्चर, जानिए कौन बनेगा सूबे का नया सीएम?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार तथा महायुति के नेताओं ने विक्ट्री साइन दिखाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। इसके बाद कहा कि महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

सीएम शिंदे ने कहा, ”हमारी सरकार आम जनता की सरकार है. मैं पीएम मोदी के सहयोग के लिए उनका आभार जताता हूं. महिलाएं, बच्चे और किसान हमारा केंद्र रहे हैं. हम कॉमन मैन को सुपर मैन बनाना चाहते हैं. मेरे लिए सीएम का फुल फॉर्म चीफ मिनिस्टर नहीं बल्कि कॉमन मैन है.”

Jharkhand: झारखंड में BJP की करारी हार, JMM लगातार दूसरी बार सत्ता में, बोली- बांटने आए थे, कट गए, झारखंड में 24 साल का रिकॉर्ड टूटा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “यह महायुति की रिकॉर्ड तोड़ जीत है। हम पूरे महाराष्ट्र के आभारी हैं… हमने एमवीए द्वारा उनके शासन के दौरान लगाए गए सभी स्थगन हटा दिए हैं। वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हम महाराष्ट्र के सभी नागरिकों के आभारी हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी में महाराष्ट्र के विश्वास को दर्शाता है…”

Wayanad By-Election Result: कांग्रेस की आंधी, संसद पहुंची प्रियंका गांधी, वायनाड में रिकार्ड वोटों से वाड्रा को मिली ‘विक्ट्री’…

बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह जीत भरोसा बढ़ाने वाली जीत है। मैं लोगों के इस जनादेश के आगे नतमस्तक हूं। शिंदे ने नाम लिए शिवसेना यूबीटी उद्धव ठाकरे पर हमला बोला। शिंदे ने कहा कि वे हमारे ऊपर आराेप लगाते रहे, हम काम करते रहे। शिंदे ने कहा कि घर बैठकर सरकार चला रहे थे। वे चुनाव हार गए। प्रेस कांफेंस की शुरुआत में अजित पवार ने कहा कि इतनी बड़ी जीत से जिम्मेदारी बढ़ी है। ऐसे में हम सभी जिम्मेदारी से काम करेंगे और लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। पवार ने कहा कि एमवीए के आरोप गलत है। वे लोकसभा में जीत तब सब ठीक था। झारखंड में जीते तो ठीक है। हारने पर आरोप लगाते हैं। महाराष्ट्र में महायुति को 227 सीटें मिली हैं। जो मौजूदा सरकार के संख्या बल से 35 सीटें अधिक है। तो वहीं महाविकास आघाड़ी 50 सीटों के आसपास सिमट गई है।

Jharkhand Elections Result 2024: गांडेय सीट पर तीर-धनुष का दबदबा, जीत पर कल्पना सोरेन बोलीं- लोगों ने चुना विकास का रास्ता

गलत बोलने वालों को मिला जवाब- अजित पवार

डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, ”महाराष्ट्र सरकार वित्तीय अनुशासन लाएगी. लड़की बहिन योजना गेम चेंजर साबित हुई. इसने हमारी कठिनाइयों को दूर कर दिया. मैंने ऐसी जीत नहीं देखी. हम जीत से प्रभावित नहीं होंगे बल्कि इसने हमारी जिम्मेदारी बढ़ा दी है. हमें जिम्मेदारी से व्यवहार करना होगा.” अजित पवार ने कहा, ”गलत बोलने वालों को जवाब मिला है. हमारी विरोधी पार्टियां शून्य हो गई हैं।

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H