Rajasthan By Election Result: राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। बीजेपी ने खींवसर, झुंझुनू, सलूंबर, देवली-उनिया और रामगढ़ सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस को दौसा में और भारत आदिवासी पार्टी (BAP) को चौरासी सीट पर विजय मिली। इस नतीजे से यह स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अपने नेतृत्व में लिटमस टेस्ट पास कर लिया है, जबकि कांग्रेस का 7 सीटों पर जीत का दावा नाकाम साबित हुआ है।

राजस्थान उपचुनाव की 7 सीटों के नतीजों पर ताजा अपडेट

उपचुनाव सीटबीजेपी प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशीअन्यजीत का अंतरजीत
1- दौसाजगमोहन मीणादीन दयाल बैरवा10 प्रत्याशी2300 वोटकांग्रेस
2- खींवसररेवंत राम डांगाडॉ. रतन चौधरीकनिका बेनीवाल (आरएलपी)13901 वोटबीजेपी
3- झुंझुनूंराजेंद्र भांबूअमित ओलाराजेंद्र सिंह गुढा (निर्दलीय)42848 वोटबीजेपी
4- चौरासीकारीलाल ननोमामहेश रोतअनिल कुमार कटारा (बाप)24370 वोटबाप
5- देवली उनियाराराजेंद्र गुर्जरकस्तूर चंद मीणानरेश कुमार मीणा (निर्दलीय)41121 वोटबीजेपी
6- सलूंबरशांता अमृत लाल मीणारेशमा मीणाजितेश कुमार कटारा (बाप)1285 वोटबाप
7- रामगढ़सुखवंत सिंहआर्यन जुबैर8 प्रत्याशी13636 वोटबीजेपी

RLP को हुआ सबसे बड़ा नुकसान

भारत आदिवासी पार्टी को इस उपचुनाव में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि चौरासी सीट पर बीएपी का कब्जा पहले भी था और अब भी कायम है। हालांकि, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के लिए यह उपचुनाव नुकसानदायक साबित हुआ है, क्योंकि खींवसर सीट हारने के बाद राजस्थान विधानसभा में उनका कोई विधायक नहीं बचा। हनुमान बेनीवाल ने पहले ही इसका अनुमान लगाया था और परिणाम चाहे जैसे भी आए, उन्होंने अपने संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया। उनका कहना था कि वे राजस्थान के लिए एक लड़ाके की तरह संघर्ष करते रहेंगे और कभी भी कटोरा लेकर भीख नहीं मांगेंगे।

दौसा में कांग्रेस की जीत, ‘पायलट मैजिक’ पर भारी पड़ा ‘बाबा का जादू’

दूसरी ओर, दौसा में कांग्रेस ने लगातार दूसरी बार बीजेपी के किरोड़ी लाल मीणा को हराया। इस बार मीणा ने अपने भाई जगमोहन मीणा को जिताने के लिए जनता से वोट की भीख भी मांगी, लेकिन कांग्रेस के ‘पायलट मैजिक’ के आगे उनका ‘बाबा का जादू’ कमजोर पड़ गया। कांग्रेस के डीसी बैरवा ने मीणा के भाई को हराकर इस सीट पर जीत दर्ज की। हार के बाद जगमोहन मीणा की एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें वे डीसी बैरवा को गले लगाते हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं और वीडियो में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “जब अपने हो जाएं बेवफा तो क्या कीजिएगा।”

पढ़ें ये खबरें