कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीते दिनों जमीन कारोबारी सुनील गुर्जर की गोलियों से भूनकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र भदौरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुष्पेंद्र पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस हिरासत में उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मृतक सुनील उसकी आए दिन पैसे के लेन देन को लेकर बेइज्जत करता था। इसलिए उसे मार डाला। वही पुलिस ने आरोपी से वारदात में उपयोग की गई बंदूक जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या है मामला
दरअसल, ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम ग्लोरी विला में जमीन कारोबारी सुनील गुर्जर को रुपए वापस लौटाने के बहाने बुलाकर उसके ही साझेदार पुष्पेंद्र भदौरिया ने अपने भाई राहुल, भोला भदौरिया और देवेंद्र भदौरिया के साथ मिलकर गोली मार कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पर पहले 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। लेकिन बाद में आइजी ने इनका इनाम बढ़ा कर 30-30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। इस मामले में राहुल और देवेंद्र पहले ही पकड़े जा चुके थे। मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र की लोकेशन भिंड में मिली थी जिसके बाद क्राइम ब्रांच और महाराजपुरा थाने की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
जबकि अभी एक आरोपी भोला फरार है। आरोपी पुष्पेंद्र से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि, सुनील के साथ पहले वह काम करता था। रुपए के लेनदेन को लेकर आपस में बिगड़ गई। करीब 50 लाख रुपए उसे सुनील को देना थे। इसी को लेकर झगड़ा था। सुनील, घर में घुसकर अपशब्द कहता था। मां, पत्नी के बारे में भी गलत बात करता था। कभी भी सीने पर पिस्टल अड़ा देता था। जिस दिन यह घटना हुई उस दिन भी बात करने बुलाया था। फिर यहां बहस हुई और उसने सुनील पर गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद वारदात में उपयोग की गई बंदूक को जब्त की। पुलिस अब आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई कर फरार एक आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक