भोपाल। विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर जीतू पटवारी ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने इसका सारा श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने कहा कि सभी ने काफी संघर्ष किया…यातनाएं सही…जेल गए। उन्होंने पुलिस को भाजपा का कार्यकर्ता भी बता दिया। पटवारी ने बुधनी उपचुनाव को लेकर भी कहा कि डेढ़ लाख 30 हजार से हारे गए 30 हजार पर आ गए। 

कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय

जीतू पटवारी ने एक मीडिया एजेंसी को दिए बयान में कहा, “मैं मानता हूं कि ये देश और प्रदेश के सभी कांग्रेसजनों को एक संदेश है कि जब कार्यकर्ता लड़ता है तब परिवार और कांग्रेस का विचार लड़ता है तो कैसी भी परिस्थिति में जीत होती है। 40 साल से एक व्यक्ति का कुशासन और दूसरा भाजपा का प्रशासन दोनों को हार मिली। कार्यकर्ताओं ने अपनी जान लगा दी। मैं पूरा श्रेय संविधान और कार्यकर्ता को देता हूं।” 

बुधनी की जनता ने भी संदेश दे दिया”

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि “विजयपुर की जनता ने सीएम मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी और नरेंद्र मोदी को विनम्रता से मैसेज दिया है कि आपने 5 गारंटियां पूरी नहीं की, उसका नतीजा आपके सामने है। उन्होंने बुधनी प्रत्याशी के पीछे होने पर कहा कि 1 लाख 30 हजार से हारे हुए हैं। आप 5 हजार पर आ गए। इसका मतलब बुधनी की जनता ने भी संदेश दिया है।”

मुकेश मल्होत्रा को मिले 1,00,469 वोट

बता दें कि रामनिवास रावत को इस चुनाव में 93 हजार 105 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को 1,00,469 मत मिले। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m