नई दिल्ली। वैशाली में सीमांचल एक्सप्रेस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है वहीं दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हादसे को लेकर दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है. पीयूष गोयल ने हादसे में मारे गए यात्रियों के परिवारों को 5 लाख, गंभीर रुप से घायल को 1 लाख और मामूली रुप से घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
Railways would give ex-gratia of Rs 5 lakh each to the kin of every deceased. Rs 1 lakh would be given to the grievously injured and Rs 50,000 to those who suffered simple injuries. All medical expenses will also be born by Railways #SeemachalExpress
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) February 3, 2019
आपको बता दें हादसा रविवार तड़के सुबह 4 बजे जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. हादसे की जानकारी लगते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया गया. जिसमें घायल यात्रियों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.