कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर दी। मुकेश मल्होत्रा ने भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत को 7 हजार 428 वोट से करारी शिकस्त दी। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें जीत का सर्टिफिकेट दिया।
मुकेश मल्होत्रा ने लल्लूराम डॉट कॉम से कहा, इस जीत का श्रेय सीधे जागरूक मतदाताओं को जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव चुनौती भरा था। लेकिन जनता का प्यार मेरे साथ था। इसलिए मुझे विश्वास था कि सारी चुनौतियां खत्म हो जाएगी। बीजेपी के सारे झूठे दावों की भी पोल इस चुनाव में खुल गई।
बता दें कि हार के बाद BJP में खलबली मच गई थी। पार्टी ने री-काउंटिंग के लिए आवेदन दिया था। लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा। वहीं, वीडी शर्मा ने भी इस हार पर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि हार-जीत लगी रहती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक