MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 23 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
बुधनी में बीजेपी तो विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत
जबलपुर। मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मुकाबला 50-50 का रहा। एक सीट बुधनी पर जहां बीजेपी की जीत हुई, तो वहीं दूसरी सीट विजयपुर पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमा लिया। दोनों ही सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी। बता दें कि बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी। वहीं, विजयपुर सीट पर कांग्रेस से विधानसभा चुनाव जीते रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद उपचुनाव की स्थिति बनी थी। पढ़ें पूरी खबर
हार के बाद रामनिवास रावत का मंत्री पद से इस्तीफा
भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर सीट में उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत ने वन मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। रावत को कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने 7 हजार 228 वोटों से हरा दिया है। जिसके बाद रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। पढ़ें पूरी खबर
पं. धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान बड़ा हादसा
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यहां बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता पद यात्रा के दौरान नौगांव में खुशबू वीडियो चौराहे पर छत का छज्जा गिरने से कई महिलाएं घायल हो गई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने छज्जे को हटाकर घायल महिलाओं को बाहर निकाला, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
हाईटेक गौशाला का CM ने किया भूमिपूजन
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले के ग्राम बरखेड़ी डोब में 10 हजार गायों की क्षमता वाली हाईटेक गौ-शाला का भूमि-पूजन किया। सीएम ने कहा कि गौ-माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है। जो भी गोवंश का पालन करे वही गोपाल है, जिसके घर में गाय का कुल वह घर गोकुल है। अतः प्रत्येक व्यक्ति और परिवार को घर में गोपालन के लिए पहल करना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बिना धर्म, भाषा, जाति और क्षेत्र के भेदभाव के हमें गौ-पालन को प्रोत्साहित करना है। परंपरागत रूप से भी भारत में सभी धर्म और जाति के लोग गौ-पालन करते हैं और यही हमारी सामाजिक समरसता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल के ग्राम बरखेड़ी डोब में 10 हजार गायों की क्षमता वाली हाईटेक गौ-शाला के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने किया सुसाइड
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में मेडिकल कॉलेज के एक प्रोफेसर ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलवे ट्रैक पर उनका शव पुलिस ने बरामद किया है। घटना रामेश्वर चौकी क्षेत्र के रेलवे ट्रैक की है। जहां शनिवार को लगभग 5 और 6 बजे के बीच में रेलवे ट्रैक पर एक डेड बॉडी पड़ी होने की सूचना मोघट थाना पुलिस को मिली थी। पढ़ें पूरी खबर
महाराष्ट्र की जीत में चमका MP का संगठन और नेता
भोपाल। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की जीत में मध्यप्रदेश बीजेपी संगठन और नेताओं की अहम भूमिका रही है। एमपी के नेताओं की चुनावी मैनेजमेंट से वहां कमल खिला है। एमपी के नेताओं ने वहां की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महारष्ट्र में जमकर पसीना बहाया। उनके प्रचार वाली ज्यादातर सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। सभाएं करके प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया, जबकि अलग-अलग लोगों और समाजिक संगठनों के साथ बैठक करके पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया। पढ़ें पूरी खबर
भोपाल में पुलिस अस्पताल का लोकार्पण
भोपाल। ईश्वर न करें किसी को इसकी जरूरत पड़े, लेकिन अगर अस्पताल जाने की नौबत आए तो वहां से अपेक्षाओं भरा परिणाम मिल सके। अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं को अधिक सरल और सुकून वाली दिशा में ले जाने का काम इस पुलिस अस्पताल से हो, यह प्रयास किए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
सड़क हादसे में दो की मौत: अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, यहां एक ऑटो अनियंत्रित होकर अचानक से पलट गया। हादसे में ऑटो सवार दो महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसा राजगढ़ आरोग्य अस्पताल के समाने नेशनल हाईवे 52 पर हुआ। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस पार्षद पति सवा लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार
नीमच। मध्यप्रदेश के उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने शनिवार सुबह नीमच नगर पालिका में कांग्रेस पार्षद रानी मसूदी और के पति साबिर मसूदी को सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने आज सुबह इस पूरी कार्रवाई को उस वक्त अंजाम दिया, जब दोनों रिश्वत लेने शिकायतकर्ता के निर्माणाधीन शोरूम भारत माता चौराहा के समीप पहुंचे थे। जिन्हें रंगे हाथों पकड़ा है। पढ़ें पूरी खबर
सनातन को लेकर बीजेपी विधायक का बड़ा बयान
भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एक दिन वो आएगा, जब सनातन का विरोध करने वाले देश में ढूंढे नहीं मिलेंगे। सबको सनातन के झंडे के नीचे आना पड़ेगा। जो सनातन के साथ रहेगा वही राज करेगा, वही सेवा करेगा उसी का कल्याण होगा। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक