Bihar Weather: बिहार में सर्द हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. राजधानी पटना में 4 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान में कमी देखी गई है. बिहार में 23 नवंबर को 4 डिग्री के करीब न्यूनतम तापमान में गिरावट आई थी. बता दें कि बिहार में दिन में मौसम थोड़ा सामान्य रहता है, लेकिन सूरज ढलते ही कनकनी का असर शुरू हो जाता है. इससे लोगों को ठंडक का एहसास होने लगता है.
सुबह के वक्त कोहरा
बिहार में इन दिनों सुबह की शुरुआत कोहरे से होती है. सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहता है. हालांकि दिन होते ही कोहरे छंटने लगते हैं और दिन में अच्छी धूप खिलती है. पटना मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में अगले हफ्ते से ठंड में बढ़ोतरी होगी. यानी कि बिहार में अगले हफ्ते से ठंड और बढ़ने वाली है. वहीं, इन दिनों रात का तापमान सामान्य से अधिक रह रहा है.
अभी और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले कुछ दिनों तक तेज हवा की वजह से ठंड का असर दिखेगा. वहीं, अगले एक-दो दिन में और ज्यादा ठंड बढ़ेगी, क्योंकि आईएमडी का अनुमान है कि रात के तापमान में अभी और कमी आएगी. इसके साथ ही दिन के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री तक की कमी हो सकती है. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि तापमान में कमी के कारण ठंड बढ़ेगी.
कहां कितना रहा तापमान?
बिहार के तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है, जानें कहां कितना रहा तापमान
- डेहरी– नयूनतमतापमान 11.02 डिग्रीसेल्सियस
- पटना – न्यूनतमतापमान 16.01 डिग्रीसेल्सियस
- छपरा – न्यूनतमतापमान 13.7 डिग्रीसेल्सियस
- मधुबनी– अधिकतमतापमान 31.02 डिग्रीसेल्सियस
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर के नुआंव गांव पहुंची पंचकोशी परिक्रमा, मूली-सत्तू को प्रसाद के रूप में किया गया ग्रहण
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें