परवेज आलम/बगहा: केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचण्ड बहुमत मिलने पर खुशी का इजहार किया है. वहीं, बिहार और यूपी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की जीत पर बयान देते हुए कहा है कि देश में भाजपा ने काम किया है, लिहाजा जनता ने भरोसा जताया है.
एनडीए की जीत का मनाया जश्न
पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह समेत सीएम योगी के अलावा सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की देन है की 2025 के सेमीफाइनल में जनता ने महागठबंधन को बिहार में नकार दिया है. वहीं, झारखण्ड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार पर बड़े नेताओं द्वारा समीक्षा करने की बात कही है. इधर गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क पर बगहा में जमकर आतिशबाजी करते हुए केंद्रीय मंत्री के साथ बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर महाराष्ट्र, उतर प्रदेश और बिहार उप चुनाव में एनडीए की जीत का जश्न मनाया.
‘आगे की रणनीति बनाई जाएगी’
इस दौरान केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने महाराष्ट्र, बिहार और उतर प्रदेश में हुए उपचुनाव में एनडीए की जीत को जनता का विश्वास और भाजपा के काम का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता के लिए काम किया है और कर रही है. इसी कारण जनता ने एक बार फिर भाजपा पर विश्वास जताते हुए महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत दिया है. यह साबित करता है कि भाजपा आज भी जनता की पहली पसंद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी लोकहितकारी नीतियों और जनता के प्रति समर्पण ने इस विश्वास को और अधिक मजबूत किया है, जबकि झारखंड चुनाव में हुई हार पर उन्होंने कहा कि हार को हम स्वीकार करते हैं और इसकी वजह का पता लगाने के लिए बड़े नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी. जनता की भावनाओं को समझकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.
‘द साबरमती रिपोर्ट’ मूवी देखीं
बता दें की जीत के जश्न पर केंद्रीय मंत्री के साथ बीजेपी सदर विधायक राम सिंह और पार्टी कार्यकर्ताओं ने ध्रुव सिनेमा हॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ मूवी देखीं और पुरानी घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को देखने और समझने की लोगों से अपील किया, क्योंकि इस फिल्म में जिस तरह फिल्माया गया है की सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं… करीब 20 साल पहले की वास्तविक घटना पर आधारित साबरमती फिल्म देखने से निश्चित तौर पर सबको सबक मिलेगा. लिहाजा उस समय की मौजूदा सरकार के कार्यकलाप को समझने की जरूरत आज के दौर में है. यही वज़ह है की लोगों की भारी भीड़ सिनेमा देखने ध्रुव टॉकीज में उमड़ पड़ी, तो बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और सदर विधायक भी पीछे नहीं रहें.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Report: बिहार में तेजी से गिर रहा पारा, जानें अपने शहर का हाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें