शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश को नया डीजीपी मिल गया है। डीजीपी सुधीर सक्सेना के रिटायर होने के बाद कैलाश मकवाना को जिम्मेदारी दी गई है। 1 दिसंबर को कैलाश प्रदेश के नए डीजीपी की कमान संभालेंगे। गृह विभाग ने शनिवार देर रात आदेश जारी कर दिया है।

कौन है कैलाश मकवाना ?

कैलाश मकवाना 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे उज्जैन जिले के निवासी हैं। वरिष्ठता क्रम में पांचवें क्रम पर हैं। अभी मप्र पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में चेयरमैन हैं। इससे पहले स्पेशल DG, CID और DG लोकायुक्त भी रहे। लोकायुक्त में स्पेशल डीजी से छह माह में उन्हें हटाकर कॉर्पोरेशन भेज दिया गया था। रिटायरमेंट 31 दिसंबर 2025 में है।

ये भी पढ़ें: BIG BREAKING: पं. धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, छत का छज्जा गिरने से कई महिलाएं घायल 

IPS कैलाश मकवाना ने MANIT Bhopal से BE और IIT दिल्ली से MTech किया। अविभाजित एमपी में दुर्ग, रायपुर में पोस्टिंग रह चुकी है। नक्सल प्रभावित बस्तर, दंतेवाड़ा में भी तैनात रहे। उन्होंने मुरैना, बैतूल, जबलपुर में भी अहम ज़िम्मेदारी निभाई है। कैलाश DIG इंटेलिजेंस और सिंहस्थ 2004 के Nodal officer भी रहे हैं।

आपको बता दें कि वर्तमान डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह डीजीपी के चयन के लिए नौ स्पेशल डीजी का नाम राज्य शासन की ओर से यूपीएससी मुख्यालय को भेजा गया था। जिनमें से अरविंद कुमार, कैलाश मकवाना और अजय शर्मा का नाम पैनल में चयनित किया गया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m