Gautam Adani News: । अडाणी समूह (Adani Group) के चेयरमैन और देश के दूसरे अमीर उद्योगपति गौतम अडाणी (Gautam Adani) को चार दिन में तीसरा झटका लगा है। अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड कमीशन (USA SEC) ने शनिवार को अडाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर अडाणी (Sagar Adani) को समन भेजा है। अमेरिकी SEC ने अडाणी को उन पर लगे 265 मिलियन डॉलर (2236 करोड़ रुपये) रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों पर रुख स्पष्ट करने के लिए तलब किया है। दोनों को 21 दिन के अंदर जवाब देना होगा।

कांग्रेस को झारखंड में भी लगा जोर का झटकाः हेमंत सोरेन ने डिप्टी सीएम पद देने से किया इनकार, अब आगे क्या करेगी Congress?

अडाणी इस दौरान जवाब देने में विफल रहते हैं, तो शिकायत में मांगी गई राहत के लिए अडाणी के खिलाफ फैसला लिया जाएगा। जवाब अदालत में दाखिल करना होगा।

‘कांग्रेस अपने साथियों की भी नाव डुबो देती है…’, महाराष्ट्र विजय के बाद पीएम मोदी बोले- महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई, कांग्रेस “परजीवी” पार्टी- PM Modi Attack On Congress

दरअसल न्यूयॉर्क ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के माध्यम से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि ‘इस समन की तामील के 21 दिनों के अंदर (जिस दिन आपको यह समन मिला, उसे छोड़कर) आपको वादी (SEC) को अटैच्ड शिकायत का जवाब देना होगा। फेडरल रूल्स ऑफ सिविल प्रोसीजर के नियम 12 के तहत एक मोशन सर्व करना होगा।

Maharashtra Election Result 2024: CM शिंदे, डिप्टी सीएम फडणवीस ने लगाया जीत का ‘चौका’, जानिए 15 VIP सीटों पर किसका हुआ उद्धार और किसका बंटाधार

बता दें कि अमेरिका में धोखाधड़ी और 265 मिलियन डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने के आरोप में अडाणी के खिलाफ यह गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स (Reuters) की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट  (New York Federal Court) ने गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर अडाणी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह पूरा मामला अडानी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy) और एक अन्य फर्म से जुड़ा हुआ है।

Jharkhand VIP Candidate Result List: CM हेमंत, पूर्व सीएम चंपई और CG की बेटी पूर्णिमा दास को मिला जन आर्शीवाद, जानिए 9 HOT SEAT में किसे मिली जीत और किसे जनता ने नकारा

गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप
अमेरिका में सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने बुधवार को इस मामले में गौतम अडानी के भतीजे सागर अडानी, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के अधिकारियों समेत एक अन्य फर्म एज्योर पावर ग्लोबल लिमिटेड के कार्यकारी सिरिल काबेनेस के खिलाफ भी आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर के साथ ही 7 सात अन्य प्रतिवादियों ने अपनी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने और भारत की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना विकसित करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को लगभग 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने पर सहमति जताई थी।

अमेरिकी निवेशकों का पैसा, इसलिए वहां केस

अडाणी पर आरोप है कि रिश्वत के इन पैसों को जुटाने के लिए उन्होंने अमेरिकी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला। अमेरिका में मामला इसलिए दर्ज हुआ, क्योंकि प्रोजेक्ट में अमेरिका के इन्वेस्टर्स का पैसा लगा था और अमेरिकी कानून के तहत उस पैसे को रिश्वत के रूप में देना अपराध है।

‘मैंने इतना मुश्किल चुनाव कभी नहीं देखा…’, जीत के बाद बोले हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना को बताया ‘वन-मैन आर्मी’, बेटों के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरी शक्ति- Hemant Soren

सागर अडाणी।

एनर्जी बिजनेस को मैनेज करते हैं सागर अडाणी

गौतम अडाणी के भतीजे, सागर अडाणी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी US से इकोनॉमिक्स की डिग्री ली है। सागर 2015 में अडाणी ग्रुप में शामिल हुए। सागर, ग्रुप के एनर्जी बिजनेस और फाइनेंस को मैनेज करते हैं। वह रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस में फोकस करते हैं और 2030 तक कंपनी को दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्रोड्यूसर बनाने की योजना बना रहे हैं।

झारखंड चुनाव परिणाम: छत्तीसगढ़ के मंत्री ओपी चौधरी और विजय शर्मा का स्ट्राइक रेट रहा 80 फीसदी, जानिए किन-किन सीटों पर मिली जीत

2 अरब डॉलर के मुनाफे से जुड़ा मामला
ऐसा दावा किया गया कि ये पूरा मामला अरबों डॉलर के मुनाफे से जुड़ा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि इस कॉन्ट्रेक्ट के जरिए अडानी ग्रुप को 20 सालों में करीब 2 अरब डॉलर से ज्यादा का मुनाफा होने की उम्मीद थी। अधिकारियों को ये रिश्वत 2020 से 2024 के बीच दिए जाने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही ये आरोप भी लगाया गया है कि इस मुनाफे के लिए अमेरिका समेत अन्य देशों के निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला गया। अभियोजकों ने यह दावा भी किया है कि अडानी ग्रीन एनर्जी के एक अन्य कार्यकारी, पूर्व सीईओ विनीत जैन ने कर्जदाताओं और इन्वेस्टर्स से अपने भ्रष्टाचार को छिपाकर 3 अरब डॉलर से अधिक का लोन और बांड जुटाए थे. बता दें कि विनीत जैन 2020 से 2023 तक कंपनी के CEO थे।

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H