कुंदन कुमार/पटना: बिहार में हुए विधानसभा के उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को भारी झटका लगा है. इसके बाद आज राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव करेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद रहेंगे. 

लालू प्रसाद यादव रहेंगे मौजूद

दरअसल, बड़ी संख्या में लोक जनशक्ति पार्टी और अन्य दलों से कार्यकर्ता आज राष्ट्रीय जनता दल के साथ आ रहे हैं. इसको लेकर ही इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय पटना में किया गया है. निश्चित तौर पर इस कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे, अब देखना यह है कि कल जिस तरह से विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की हार हुई है, उसको लेकर लालू प्रसाद यादव क्या कुछ कहते हैं. 

‘जीत और हार से कोई फर्क नहीं पड़ता’

वैसे कल शाम जब तेजस्वी यादव पटना आए थे, तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि जीत और हार से कोई फर्क नहीं पड़ता है. अगले विधानसभा चुनाव में एनडीए को किसी भी कीमत पर नहीं जीतने देंगे, लेकिन आज राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. राजद के कई बड़े नेता भी वहां मौजूद रहेंगे, अब देखना यह है कि इस मिलन समारोह के बहाने राष्ट्रीय जनता दल अपने कार्यकर्ताओं को क्या कुछ संदेश देना चाहती है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बीजेपी की जीत पर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने खुशी का किया इजहार, कहा- ‘जनता ने भरोसा जताया है’